उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा की मंडी बाजार का हो रहा कायाकल्प, जानें इसकी खासियत - नगर निगम आगरा

आगरा की प्रसिद्ध राजा की मंडी बाजार का कायाकल्प किया जा रहा है. नगर निगम की ओर से बाजार को संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है.

राजा की मंडी बाजार का हो रहा कायाकल्प
राजा की मंडी बाजार का हो रहा कायाकल्प

By

Published : Jun 6, 2021, 4:03 PM IST

आगरा: ताजनगरी का ऐतिहासिक राजा की मंडी बाजार जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा. नगर निगम की ओर से बाजार को संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐतिहासिक राजा की मंडी बाजार की आठ माह से चली आ रही जल भराव और सीवरेज की समस्या का समाधान होगा. इसके अलावा बदहाल सड़क भी बनाई जाएगी. समस्या का समाधान होते देख व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. व्यापारियों का कहना है कि भले ही सीवर लाइन, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, टॉयलेट और सड़क निर्माण के दौरान कुछ दिन दिक्कत रहेगी. मगर, सालों से चली आ रही समस्याओं का निदान तो हो जाएगा.

राजा की मंडी बाजार का हो रहा कायाकल्प
फेमस है राजा की मंडी बाजार

आपको बता दें कि शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर राजा की मंडी बाजार स्थित है. यह ऐतिहासिक बाजार मुगल काल से है. यहां किताब और कपड़ों का बड़ा बाजार है, जहां हर दिन आगरा के पड़ोसी जिलों से लोग खरीददारी करने आते हैं.

आठ माह से परेशान थे व्यापारी और आमजन

ऐतिहासिक राजा की मंडी बाजार में करीब आठ माह से व्यापारी और आमजन सीवर जाम और जल भराव की समस्या से परेशान थे. जल भराव से बाजार की सड़क उखड़ गई और गहरे गड्ढे हो गए. आए दिन गंदे पानी में दोपहिया वाहन सवार गिर जाते थे. यहां खरीददारी करने आने वाले महिला, पुरुष और बच्चों के कपड़े खराब हो जाते थे. सीवर जाम और चल भराव की समस्या को लेकर व्यापारियों ने दिसंबर-2020 से फरवरी-2021 तक कई बार प्रदर्शन किया था. हंगामा हुआ था. इसके बाद अब नगर निगम की ओर से राजा की मंडी बाजार में सीवर लाइन और नालियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

'नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन' बने बाजार

राजा की मंडी बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. क्योंकि, बाजार की सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं. दुकानों के सामने लोग अपने दोपहिया वाहन लगा देते हैं. बाजार में वाहनों को पार्क करने से सड़क का बड़ा हिस्सा घिर जाता है. जिससे दूसरे वाहन सवार और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है. ट्रैफिक जाम हो जाता है. इसको लेकर नगर निगम अधिकारी और व्यापारी के बीच बातचीत हुई है. इसके बाद बाजार को 'नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन' बनाया बनाने की सहमति बनी.

आखिर हमारी समस्या सुनी गई

किताब विक्रेता सुनील बंसल का कहना है कि, जलभराव और सीवर जाम की समस्या का अब लग रहा है कि समाधान हो जाएगा. व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत के बाद समस्या का समाधान हो रहा है. वहीं कपड़ा व्यापारी रमेश अग्रवाल का कहना है कि दुकानों के सामने सीवर का गंदा और जलभराव से ग्राहक भी आने में कतराते थे. अब नालियां, सीवर लाइन और सड़क बनने से व्यापारी और ग्राहक दोनों की परेशानी दूर होगी.

इसे भी पढ़ें:हिंदूवादी नेता की चेतावनी- 'खुशी दुबे को नहीं मिला न्याय तो कर लूंगा आत्मदाह'


'हर समस्या का समाधान हो रहा'

नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने बताया कि राजा की मंडी ऐतिहासिक बाजार है. यहां पर जल भराव और सीवरेज के साथ ही बदहाल सड़क की समस्याएं थीं. हमारी टीम वहां पर लगी हुई है. जो समस्या को समझते हुए सही तरीके से उसके निदान के लिए काम कर रही है. राजा की मंडी बाजार की सीवर लाइन और नालियों की सफाई और बनाने का काम तेजी से चल रहा है. वहां पर सड़क भी बनाई जाएगी. स्ट्रीट लाइट का काम भी चल रहा है. बाजार में फिर जलभराव की समस्या ना हो. इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details