उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी की वजह से सदर तहसील में 7 मई तक नहीं होगी रजिस्ट्री - आगरा खबर

आगरा में कोरोना महामारी की वजह से सदर तहसील में 30 अप्रैल तक सरकारी कार्यो पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं अब 1 मई से 7 मई तक कोई भी अधिवक्ता ओर दस्तावेज लेखक रजिस्ट्री, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संबंधी कार्य नहीं करेगा.

सदर तहसील में 7 मई तक नहीं होगी रजिस्ट्री
सदर तहसील में 7 मई तक नहीं होगी रजिस्ट्री

By

Published : May 1, 2021, 1:38 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तहसील सदर में 7 मई तक कार्यालय सम्बंधित कार्य नहीं होंगे. इस दौरान उप निबंधक कार्यालयों में कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. इस बात का फैसला तहसील सदर बार एशोसिएशन की वर्चुअल बैठक में लिया गया. इस दौरान अधिवक्ता ओर दस्तावेज लेखक अवकाश पर रहेंगे.

ताजनगरी आगरा में अब कोरोना सरकारी कार्यालयों में भी दस्तक दे रहा है.जिसकी वजह से आगरा के तमाम सरकारी कार्यालय कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसी क्रम में अब सदर तहसील बार एशोसिएशन ने 7 मई तक रजिस्ट्री संबंधित कार्यो को स्थगित कर दिया है. पांच उप निबंधक कार्यालयों में किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री नहीं की जाएगी. वहीं तहसील सदर के अधिवक्ता ओर दस्तावेज लेखक 7 मई तक अवकाश पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

युवा अधिवक्ता के निधन के बाद लिया गया फैसला

बता दें तहसील सदर के युवा अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह बघेल का कोरोना की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया था. तब से पूरे सदर तहसील में दहशत का माहौल था. कई तहसील कर्मचारियों सहित अधिवक्ता ओर दस्तावेज लेखकों में कोरोना की पुष्टि भी हुई है, जिसकी वजह से तहसील सदर बार एशोसिएशन ने 1 मई से 7 मई तक तहसील संबंधित कार्यो से विरत रहने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details