आगरा :ताजनगरी में सर्दी का सितम लगभग खत्म ही हो गया है. इस बार यूपी में बसंत पंचमी पांच साल में सबसे गर्म रही. वहीं ताजनगरी का पारा मंगलवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जिससे यह प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. जबकि, 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान के साथ बांदा मंगलवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रहा.
आगरा में मंगलवार सुबह ही आसमान खुला होने से सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे. दोपहर होने तक भले ही सूरज और बादलों की लुका छिपी जारी रही. मगर, शाम तक बादल छट गए. यही वजह रही कि, ताजनगरी में मंगलवार को तापमान बढ़ता चला गया. दरअसल बसंत पंचमी से सर्दी विदा होने लगती है. इन दिनों भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर है. सूरज के तेवर भी बढ़ जाते हैं, यही वजह है कि, दोपहर में गर्मी का बहुत एहसास ज्यादा होता है.