उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा मंडल में यूके से लौटे 88 लोग, कोविड को लेकर मची खलबली

हाल के दिनों में ब्रिटेन से भारत आए यात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले दिनों ब्रिटेन से 9 यात्री आगरा आए थे. हालांकि कोरोना जांच में 8 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति संदिग्ध है. संदिग्ध पाए गए शख्स का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया है.

agra news
आगरा मंडल में यूके से लौटे 88 लोग.

By

Published : Dec 26, 2020, 12:57 PM IST

आगरा: यूके से लौटे लोगों की वजह से ताजनगरी में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ गया है. आगरा मंडल में 88 लोग ऐसे मिले हैं, जो इंग्लैंड या अन्य देशों से लौटे हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. क्योंकि आगरा में इंग्लैंड से लौटे 9 लोगों की जांच में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है. उसमें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. आगरा में 67 ऐसे लोग सामने आए हैं, जो हाल में यूके की यात्रा से लौटे हैं, जिनकी कोरोना की जांच कराई जा रही है. कुछ ऐसे लोगों का रिकॉर्ड भी मिला है, जो आगरा में रहकर इंग्लैंड और दूसरे देशों को वापस लौट गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद आगरा जिला प्रशासन हरकत में आया है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. यूके के कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर आगरा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से अपील की है कि दिसंबर में जो लोग इंग्लैंड और अन्य देशों से लौटे हैं, सभी कोरोना की जांच करा लें ताकि आगरा में संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके.

9 की जांच में आठ निगेटिव, एक संदिग्ध

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल में इंग्लैंड से लौटे 9 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन एक संदिग्ध आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल फिर से जांच कराने के लिए भेजा गया है. शुक्रवार को आगरा में विदेश से आए 26 लोगों की जांच कराई गई, जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आने का इंतजार है.

आगरा मंडल में 88 लोग विदेश से लौटे

आगरा सहित पूरे मंडल में 88 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो हाल में यूके से वापस आए हैं. इन लोगों को ट्रेस करने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लग गए हैं. इनमें कई ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो आगरा मंडल के अलग-अलग जिलों में आकर रुके और वापस चले गए हैं. इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सबसे ज्यादा आगरा मंडल में 67 लोग आगरा में यूके से लौटे हैं.

आगरा मंडल का आंकड़ा

जिला का नाम यूके से लौटे लोग
आगरा 67
मथुरा 11
मैनपुरी 05
फिरोजाबाद. 05

आगरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. प्रतिदिन संक्रमितों के मिलने की संख्या से ज्यादा लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details