आगरा :बीती 23 जुलाई को ईटीवी भारत ने ताजनगरी के गौहर्रा बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में बारिश से हुए जलभराव की वीडियो दिखाई थी, जिसमें बच्चे पढ़ने के बजाय तैरते नजर आ रहे थे. वहीं, इस खबर को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया था, जिससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई थी. इसके बाद सैया एबीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था. इसी कड़ी में मंगलवार को ईटीवी भारत ने फिर से गौहर्रा बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय का रियलिटी चैक किया तो अधिकारियों के निरीक्षण की 'ऑल इज वेल' वाली रिपोर्ट की पोल खुल गई. रियलिटी चेक के दौरान स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के दावे वाली बात झूठ साबित हुई. स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर जो दावे किए गए थे, मौजूदा स्थिति उसके उलट नजर आई. इतना ही नहीं दीवार पर रखा नंगा बिजली का तार मिला, जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.
गौहर्रा बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर चंद्रकांत त्यागी ने बताया कि तेज बारिश के कारण रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के पाइप बंद हो गए हैं. जिससे बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा हो गया. सड़क ऊंची होने की वजह से जमा पानी की निकासी भी नहीं हो पाई है. यहीं, वजह रही कि विद्यालय के कमरों में भी पानी भर गया. जैसे-तैसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बंद नालियों को खोला गया. तब कहीं जाकर बारिश का पानी स्कूल परिसर से काम हुआ. वहीं, जब विद्यालय की साफ-सफाई गंदगी के साथ ही बिजली के नंगे तार शौचालय पर लटकते मामले पर सवाल किया तो हेडमास्टर चंद्रकांत त्यागी ने चुप्पी साध ली.
यह भी पढ़ें-जब स्कूल में भरा बारिश का पानी, बच्चे यूं करने लगे छप छपा छईं...देखें VIDEO
अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत की खबर ट्वीट करके सरकार पर साधा था निशाना
सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत की खबर का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि "भाजपा सरकार की नई सौगात, शिक्षा और तैराकी एक साथ।"