आगरा: छावनी विधानसभा के बूथ संख्या 466 पर मॉक पोल के बाद री-पोलिंग शुरू हो गई है. पहले इस पोलिंग बूथ पर 18 अप्रैल को मतदान हुआ था, लेकिन रिसीवर ने एक ईवीएम को स्ट्रांग रूम की जगह स्टॉक रूम में जमा करा दिया था. इस वजह से री-पोल किया जा रहा है. इस बूथ पर 1253 वोटर हैं, जो अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. सुबह से ही मतदान करने के लिए बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
क्यों कराया जा रहा है री-पोल
⦁ 18 अप्रैल को बूथ संख्या 466 पर मतदान हुआ था.
⦁ मतदान के समय ईवीएम खराब हो गई थी, जिसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई.
⦁ पीठासीन अधिकारी ने दोनों ईवीएम को मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रिसीवर अमीन सुनील चौहान के सुपुर्द किया.
⦁ रिसीवर सुनील चौहान ने 259 वोटिंग वाली ईवीएम को स्ट्रांग रूम में न रखकर के स्टॉक रूम में जमा करा दिया.
⦁ इस पर रिटर्निंग ऑफिसर रविंद्र कुमार मांदड ने तत्काल चुनाव आयोग को सूचना दी.
⦁ इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिम्मेदार रिसीवर सुनील कुमार चौहान को निलंबित करने की संस्तुति की गई और छावनी विधानसभा के एआरओ विनोद कुमार जोशी को शो कॉज नोटिस दिया गया.
⦁ इसके साथ ही 6 मई को पोलिंग बूथ 466 पर दोबारा मतदान किए जाने की घोषणा की गई.