आगरा:लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के गांव ठेरई में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 80 लोगों को राशन वितरित किया गया. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
आगरा: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को बांटा गया राशन - शमसाबाद
आगरा में फतेहाबाद विधानसभा के एक गांव में राशन वितरण किया गया. इस दौरान करीब 80 लोगों को राशन बांटा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. ये वितरण प्रक्रिया ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पूरी हुई.
आगरा
विधानसभा फतेहाबाद के ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के ठेरई गांव के ग्राम प्रधान बृजमोहन सिंह ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. करीब 80 लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. ग्राम प्रधान ठेरई बृजमोहन सिंह ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनको राशन सामग्री वितरित की गई है.
इन लोगों को राशन सामग्री वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है. इससे पहले ग्राम प्रधान सैकड़ों लोगों को राशन उपलब्ध करा चुके हैं.