आगरा:तहसील बाह के बासौनी थाना क्षेत्र में राशन डीलर की पत्नी से अभद्रता करने पर लोगों ने नराजगी जताई. कार्ड धारक द्वारा महिला से अभद्रता और युवक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई है. सभी कोटेदारों ने इकठ्ठा होकर बाह के उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
बासौनी थाना क्षेत्र के खड़गपुरा गांव में 16 मार्च की घटना है. जहां गांव का ही एक कार्ड धारक युवक पीड़ित के घर आकर उसकी पत्नी से गाली-गलौज करने लगा. वहीं, महिला ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने उससे अभद्र व्यवहार करते हुए मानसिक उत्पीड़न करने लगा. साथ ही बदमाश ने राशन डीलर के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया.