उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः सिंगरावली गांव में खुली बैठक के दौरान चुना गया राशन डीलर - आगरा के सिंगरावली गांव में हुई बैठक

आगरा जनपद के सिंगरावली गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने स्वेच्छा से अपने राशन डीलर को चुना.

etv bharat
सिंगरावली गांव में खुली बैठक के दौरान चुना गया राशन डीलर

By

Published : Sep 30, 2020, 3:18 PM IST

आगराः जिले के खेरागढ़ विधानसभा के ग्राम सिंगरावली में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से राशन डीलर को चुना. सोमवार को सिंगरावली गांव के लोगों ने सरकारी गल्ले की दुकान का डीलर चुनने के लिए बैठक की थी. बैठक के दौरान एडीओ, वीडीओ और ग्राम प्रधान मौजूद रहे. इस दौरान सिंगरावली और शाहगंज गांव के लोग स्वेच्छा से अपना राशन डीलर चुनकर खुश नजर आए.

बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने बताया, कि राशन की दुकान का कोई डीलर न होने से उन्हें दूसरे गांव में राशन की दुकान पर जाना पड़ता था. पूर्व राशन डीलर बिजेन्द्र शर्मा ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण लगभग पांच माह से राशन की दुकान को कोई डीलर नहीं था. ग्रामीणों की समस्या को ग्राम प्रधान ने गंभीरता से लिया.

ग्राम प्रधान चरनदास की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित की गई है. बैठक में सर्वसम्मति से द्वारका प्रसाद को राशन डीलर चुना गया है. इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंकज यादव, वीडीओ योगेन्द्र सिंह परमार, पूर्व राशन डीलर बिजेन्द्र शर्मा, ग्राम प्रधान चरनदास सहित गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details