आगरा:जिले में दस सितंबर को हुए उपदेश हत्याकांड में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रविवार को जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा उपदेश के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. अधिकारियों ने उपदेश के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया. वहीं कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्यारों को पुलिस जेल भेज चुकी है.
आगरा में फिरौती के लिए 9 वर्षीय मासूम की हत्या करने वाले हत्यारों पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रासुका की कार्रवाई होगी. वहीं इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड कर दिया गया है. जनपद आगरा की विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धौर्रा में 10 सितंबर को 9 वर्षीय मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला की पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अरमान और अयूब ने फिरौती को लेकर अपरहण करने के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मासूम उपदेश का शव घर के समीप भूसे में दबा दिया था.