आगरा: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा तिरंगे के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित राष्ट्रीय हिंदू परिषद के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से मामले का संज्ञान लेने और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
महबूबा मुफ्ती के आपत्तिजनक बयान भड़के कार्यकर्ता, उठाई ये मांग - महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद आक्रोशित राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे.
![महबूबा मुफ्ती के आपत्तिजनक बयान भड़के कार्यकर्ता, उठाई ये मांग राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9318658-372-9318658-1603720019620.jpg)
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से संबंधित दिए गए बयान के बाद उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा. राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बताया कि अगर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.