आगरा:जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पड़ोसी ने हवस के चलते टॉफी का लालच देकर सात साल की मासूम को अपना शिकार बना लिया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया.
- सात साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म.
- टॉफी का लालच देकर बनाया हवस का शिकार.
- पीड़िता की बड़ी बहन के साथ भी कर चुका है हैवानियत.
दरअसल, समाज को शर्मसार करने वाली ये वारदात जिले के राजपुर चुंगी क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार पीड़ित मासूम बच्ची और उसकी बड़ी बहन एक साथ खेल रही थीं. तभी पड़ोस का रहने वाला राहुल (21 वर्ष) बच्चियों के पास गया. उसने पहले पीड़िता की बड़ी बहन को 100 रुपये का लालच देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश किया, लेकिन जब बड़ी बहन नहीं गयी, तो आरोपी उसकी छोटी बहन को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने सात साल की मासूम के साथ घिनौना काम किया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.