आगरा: उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना से जहां देश भर में आक्रोश है, वहीं यूपी के बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में भी लकड़कियां दरिंदगी का शिकार हुईं. अब आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
आगरा: फतेहपुर सीकरी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म - आगरा में किशोरी से दुष्कर्म
यूपी के आगरा जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी गांव के बाहर धर्मशाला में बदहवास हालत में मिली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना फतेहपुर सीकरी के एक गांव में बीती रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. किशोरी तलाश की गई तो वह बदहवास स्थिति में गांव के बाहर स्थित एक धर्मशाला में मिली. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अभियुक्त नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद रेप की पुष्टि होने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी.