आगरा. जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खेत पर 40 साल की महिला के साथ उसके नन्दोई ने दुष्कर्म किया. घर लौटते समय रास्ते में महिला बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. वहीं, मामले को लेकर तीन दिन तक पंचायतें होती रहीं. आखिरकार बुधवार को जसंवतनगर (इटावा) के रहने वाले नन्दोई करन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि नन्दोई घर पर आया था. महिला अपने पति के साथ खेत पर गई थी. खेत पर पहुंचकर महिला के पति और उसके नन्दोई ने शराब पी. शराब पीने के बाद पति पानी लेने के लिए गया. इसी दौरान मौका पाकर नन्दोई ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. घर लौटते समय रास्ते में बेहोश होकर महिला महिला गिर गई. परिजन इलाज के लिए बटेश्वर ले गए. वहीं, मामले को दबाने के लिए तीन दिन तक पंचायत होती रही.