उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में किशोरी से रेप का प्रयास, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - आगरा रेप केस

आगरा के थाना चित्राहाट क्षेत्र में 6 दिन पूर्व किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस दौरान किशोरी की मां के पहुंचने पर आरोपी भाग गए. तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

आगरा
आगरा

By

Published : Oct 19, 2022, 6:47 AM IST

आगरा:थाना चित्राहाट क्षेत्र में 6 दिन पूर्व किशोरी को खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस दौरान मां के पहुंचने पर आरोपी भाग गए. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, थाना चित्राहाट क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने आरोप लगाया है कि 6 दिन पूर्व देर शाम को उसकी 13 वर्षीय पुत्री बुआ के घर मट्ठा लेने गई थी. लौटते समय उसको युवक लवली ने अपने बहनोई प्रदीप सहित एक अज्ञात युवक के साथ बुरी नियत से पकड़ लिया. इसके बाद बाजरे के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर उसकी आवाज सुनकर उसकी मां खेत की तरफ दौड़ पड़ी. महिला को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:गैंगरेप में 20 वर्ष कैद की सजा कोर्ट की उदारता, उम्रकैद भी हो सकती है : इलाहाबाद हाईकोर्ट

पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने पति को दी. दिल्ली से घर पहुंचने के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपियों के बारे में जानकारी की और मंगलवार शाम बेटी को लेकर थाने पहुंचे. पीड़ित के पिता ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. उसके बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी लवली सहित प्रदीप और एक अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details