उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

crime in agra
crime in agra

By

Published : Oct 15, 2020, 7:08 AM IST

आगरा:एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात को नाबालिग लड़की से पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने अब आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ बीते मंगलवार रात को पड़ोसी राकेश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बारे में किशोरी ने अपने परिजनों को बताया. जानकारी होते ही पीड़ित परिजन मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंच गए.

जानकारी होने पर आरोपी के परिजन भी रात में थाने पर ही आ धमके और रात भर पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाब बनाते रहे. वहीं पुलिस ने करीब 8 घंटे तक न तो युवती का मेडिकल परीक्षण कराया और न ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details