आगरा :अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है. जब मंदिर में रामलला विराजमान होंगे तो देश भर में लोग अपने घरों में राम दरबार सजाएंगे. प्रभु श्रीराम की पूजा और अर्चना करेंगे. हर कोई अवसर को खास बनाना चाह रहा है. ऐसे में आगरा में दो सर्राफ भाइयों ने चांदी और सोने के राम दरबार, राम मंदिर मॉडल और मूर्तियां बनाईं हैं. इनकी आगरा, मथुरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर के अलावा एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड में काफी डिमांड है. राम दरबार में भगवान को भोग की नक्काशी देखने लायक है. खास बात यह है कि राम दरबार और राम मदिर बनाने वालों में कई मुस्लिम कारीगर भी शामिल हैं.
1500 रुपये से 70 हजार तक के आर्टिकल :अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. राममंदिर और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को सभी यादगार बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोने-चांदी के बने राम दरबार, मंदिर के मॉडल की डिमांड काफी बढ़ गई है. 1500 रुपये से 70 हजार का आर्टिकल तैयार किया गया है. ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हुआ तो मन में ये भाव आया कि, कुछ ऐसे आर्टिकल तैयार किए जाएं, जो हर किसी की जेब के हिसाब से हों. इसलिए, हमने ऐसे आर्टिकल तैयार किए हैं. इनकी खूब डिमांड है. रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, सोने और चांदी के जो आर्टिकल तैयार किए हैं. उनकी नक्काशी भी देखने और दिखाने लायक है. राम दरबार, राममंदिर का माॅडल और प्रभु श्रीराम की मूर्ति हैं. इसके साथ ही हमने सोने की अंगूठी भी तैयार की है. जिसमें राम दरबार बना हुआ है. इसमें प्रभु श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण और वीर हनुमान की छवि बेहद ही आकर्षक है.