उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ram Barat Agra: नहीं निकलेगी राम बारात, जानिए वजह - आगरा में नहीं निकलेगी राम बारात

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद रामलीला कमेटी (ramlila committee) के पदाधिकारियों ने राम बारात (ram barat) कराने से इनकार कर दिया है. रामलीला कमेटी पर श्री मनकामेश्वर मठ (sri mankameshwar math) के प्रशासक हरिहर पुरी ने मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

राम बारात
राम बारात

By

Published : Jun 15, 2021, 6:16 PM IST

आगरा: ताजनगरी की सुप्रसिद्ध रामलीला कमेटी पर श्री मनकामेश्वर मठ के प्रशासक हरिहर पुरी द्वारा मंटोला थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस पर कमेटी के पदाधिकारियों ने रामलीला कराने से इनकार कर दिया है. रामलीला कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि यदि इसी तरह हमपर एक के बाद एक झूठे मुकदमे लगते रहे तो वर्षों से कराते आ रहे उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात (ram barat) को राम लीला कमेटी नहीं कराएगी.

आगरा की ऐतिहासिक राम बारात का आयोजन कई सालों से उत्तर भारत में होता रहा है. उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक राम बारात का आयोजन मनकामेश्वर मंदिर से निकाली जाती है. मनकामेश्वर की बारादरी में ही राम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूपों को सजाया जाता है. 2013 से ही मनकामेश्वर मठ की बारादरी में बने कमरों का विवाद चलता आ रहा है. तब मनकामेश्वर मठ के प्रशासक हरिहर पुरी द्वारा डकैती का मुकदमा रामलीला कमेटी के लोगों पर लगाया गया था, जो अब तक चला आ रहा है.

आगरा में नहीं निकलेगी राम बारात

दरअसल, रामलीला कमेटी के लोग कहते हैं कि मनकामेश्वर मठ बारादरी में बने कमरे उनके हक में हैं, जबकि मठ के प्रशासक हरिहर पुरी इस बात का दावा करते हैं कि बारादरी मठ के कमरे मंदिर की संपत्ति में आते हैं. इसको लेकर कुछ दिन पहले ही मनकामेश्वर मठ के प्रशासक हरिहर पुरी ने मंटोला थाने में कमेटी के लोगों पर 420 धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया.


राम बारात बंद करने का एलान

रामलीला कमेटी के महामंत्री भगवान अग्रवाल, मंत्री राजीव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल बंसल और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि यदि इसी तरह कमेटी पर एक के बाद एक झूठे मुकदमे लगते रहे तो 100 सालों से कराते आ रहे राम बारात का आयोजन बंद कर दिया जाएगा.

कई सालों से चला आ रहा मुकदमे का दौर

श्री मनकामेश्वर मठ के प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि मनकामेश्वर मठ के दलालों को हड़पने की साजिश शुरू से ही रामलीला कमेटी के लोग करते आ रहे हैं. पहले रामलीला के संचालन के लिए कमरों की चाबियां सीओ छत्ता के माध्यम से एक महीने के लिए दी गई थी, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी आज तक चाबियां नहीं दी गईं. महंत ने आरोप लगाया कि कमेटी के उक्त लोगों ने एक कूटरचित नक्शा प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष रखकर उन्हें गुमराह करना चाहा, जिसकी जांच हुई.

मठ प्रशासक और पुलिस की साठ-गांठ से हुई FIR दर्ज

पुलिस ने रक्षा संपदा से जब नक्शा मांगा तो जानकारी हुई कि इस तरह कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है. रामलीला कमेटी ने आरोप लगाया कि मनकामेश्वर मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने पुलिस से साठ-गांठ कर कमेटी के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. रक्षा संपदा विभाग नक्शा ने कहा कि नक्शा विभाग में ट्रेसेबल नहीं है न ही रामलीला कमेटी के दस्तावेज एवं मानचित्र फर्जी हैं. रामलीला कमेटी के महामंत्री भगवान अग्रवाल, मंत्री राजीव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल बंसल और कार्यालय प्रभारी योगेश कुमार के नाम से 406, 420 467, 468, 471, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 21 जून से नए नियम के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, नाइट ​कर्फ्यू में भी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details