उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में CAA के समर्थन में जेपी नड्डा और योगी भरेंगे हुंकार - सीएए समर्थन में रैली

बीजेपी CAA के समर्थन में देश में लगातार जनसभा और रैलियां कर रही है. इसी कड़ी में आगरा में बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी की जनसभा है. जनसभा के माध्यम से लोगों को सीएए को लेकर फैली भ्रांतियों के बारे में बताया जाएगा.

CAA के समर्थन में जनसभा
CAA के समर्थन में जनसभा

By

Published : Jan 23, 2020, 1:02 PM IST

आगराःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ताज नगरी में सीएए के समर्थन में होने वाली जनसभा में हुंकार भरेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली जनसभा है. इसको लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

जानकारी देते संवाददाता.

जनसभा में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस और अलीगढ़ की 19 विधानसभाओं की जनता शामिल होने के लिए आ रही है. इसको लेकर बीजेपी ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया है. आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर होने वाली विशाल जनसभा में बीजेपी सीएए के बारे में लोगों को जागरूक करेगी.

बीजेपी की विशाल जनसभा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुधवार देर रात आगरा आ गए. गुरुवार दोपहर 12:30 बजे सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य तमाम मंत्री आएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस होते हुए आगरा पहुंचेंगे. यहां पर फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल पर उनका बीजेपी के पदाधिकारी स्वागत करेगें. इसके बाद करीब 1:30 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details