आगराःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ताज नगरी में सीएए के समर्थन में होने वाली जनसभा में हुंकार भरेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली जनसभा है. इसको लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
जनसभा में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस और अलीगढ़ की 19 विधानसभाओं की जनता शामिल होने के लिए आ रही है. इसको लेकर बीजेपी ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया है. आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर होने वाली विशाल जनसभा में बीजेपी सीएए के बारे में लोगों को जागरूक करेगी.