उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rakesh Tikait in Agra:सरकार नहीं दे रहे एमएसपी पर गारंटी, दिल्ली में 20 मार्च को होगी महापंचायतः राकेश टिकैत - आगरा में किसान नेता राकेश टिकैत

आगरा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को फसलों को उचित मूल्य नहीं दे रही है. इसके लिए सरकार को एमएसपी की गारंटी देनी होगी.

आगरा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
आगरा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Feb 21, 2023, 9:00 PM IST

आगरा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

आगरा:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बना रही है. जब तक गांरटी कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों को फसल का दाम नहीं मिलेगा. उन्होंने आगरा में फूट प्रोसेसिंग प्लांट बनाने की बात भी कही.

आगरा ग्वालियर रोड स्थित इटौरा गांव के किसान नेता राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दे रही है. एमएसपी से नीचे फसलों की खरीदारी हो रही है. एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लेकर आगामी 20 मार्च को दिल्ली में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारत के कोने कोने से किसान अपनी गाड़ियों से पहुंचेंगे. इस बार ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोई भी नहीं पहुंचेगा. जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं.

उन्होंने पत्रकार वार्ता में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि किसानों की जमीन को सरकार जबरदस्ती अधिग्रहण कर रही है. जमीनों के दाम बढ़ रहे हैं और व्यापारी जमीनों को खरीद रहे हैं. सरकार अडानी के इशारे पर काम कर रही है. टिकैत ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस समय सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. बरसों पुरानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सरकार के इशारे पर शिन्दे गुट को दे दिया. चुनाव आयोग सरकार के निशाने पर काम कर रहा है.

कार्यकर्ता को देखने उसके घर पहुंचे राकेश टिकैत:किसान नेता गांव बाद मलपुरा में एक्सीडेंट में घायल हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान बाबा मान सिंह को देखने उनके घर पर पहुंचे और उनसे हाल-चाल भी जाना. इस दौरान गांव में जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया. गांव में किसानों के साथ-साथ युवाओं में भी सेल्फी लने की होड़ दिखाई दी. इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान नेता रणवीर चाहर, जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया, सपा नेता सुरेंद्र चाहर, अमन चाहर, मास्टर किशन वीर सिंह, मेहताब चाहर, दुर्गेश प्रधान, सुखपाल प्रधान शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:Bharatiya Kisan Union: प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details