उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र में सरकार बनी तो हर किसान को मिलेंगे छह हजार रुपये- राजनाथ सिंह - आगरा न्यूज

रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. राजनाथ सिंह ने बीजेपी के घोषणापत्र की जानकारी देते हुए कहा कि यदि केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को योजना के तहत छह हजार रुपये दिए जाएंगे.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Apr 14, 2019, 11:33 PM IST

आगरा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में रविवार को जनसभाएं की. दोनों ही जनसभाओं में उन्होंने किसानों की नब्ज टटोली और उन्हें बीजेपी के घोषणापत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तो 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को छह-छह हजार सालाना मिल रहे हैं, लेकिन जब केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को छह हजार रुपये मिलेंगे, चाहे वह लघु या सीमांत किसान हों.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा के दौरे पर पहुंचे.
  • उन्होंने आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए जन सभाएं की.
  • आगरा सुरक्षित सीट से एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर प्रत्याशी हैं.
  • आंवलखेड़ा में उन्होंने क्षत्रिय वोट बैंक और किसानों से चिरपरिचित अंदाज में संवाद किया.
  • उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

2030-2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में होगा शामिल
दोनों ही जनसभा के भाषणों में समानताएं अधिक रहीं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यह कहा जाता था कि भारत एक गरीब देश है. लेकिन अब 5 साल के कार्यकाल में नरेंद्र भाई मोदी ने वह कर दिखाया जिससे हमारा देश टॉप 10 देशों में छठवें पायदान पर पहुंच गया. जल्द ही हम कुछ ही महीनों में टॉप 5 देशों में शामिल हो जाएंगे. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2030 और 2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में शामिल होगा.


कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं गरीबी हटाओ, गरीबी दूर करेंगे. फिर राजीव गांधी ने भी यही नारा दिया तो वहीं राहुल गांधी गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रूर मजाक गरीबों के साथ कांग्रेस ने ही किया है. मेरा तो मानना यह है कि कांग्रेस मुक्त भारत जब हो जाएगा, तब भारत भी गरीबी मुक्त हो सकेगा.


भारत ताकतवर देशों में शामिल
उन्होंने कहा अब भारत कमजोर नहीं है, ताकतवर देशों में शामिल है. एंटी सैटेलाइट मिसाइल भारत के पास है. उन्होंने कहा कि 2007 में ही हमारा देश एंटी सेटेलाइट मिसाल बनाने के लिए तैयार था. उस समय वैज्ञानिकों ने जाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि चीन और रूस अन्य देश नाराज हो जाएंगे, इसलिए ऐसा मत करो. अभी जब वैज्ञानिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी से एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की बात की तो तत्काल पीएम मोदी ने इसके आदेश दे दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details