आगरा:सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों की सक्रियता देखते बन रही है. इसी कड़ी में जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार शाम को आगरा पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे राजा भैया का काफिला सूरसदन सभागार पहुंचा, जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनको माला व चांदी का मुकुट पहना सम्मानित किया. इस दौरान बतौर भेंट उन्हें तलवार उपहार दिया गया. वहीं, मंच से राजा भैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी तैयार रहे हैं, क्योंकि हमें पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है. यह चुनाव यूपी के भविष्य को निर्धारित करेगा.
इधर, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सूबे के पूर्व मंत्री जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल की अभी किसी दल से गठबंधन की बात नहीं हुई है. पार्टी विधानसभा चुनाव मैदान में महंगाई और किसानों की समस्या को लेकर उतरी है.
आगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में माफिया पर जो कार्रवाई की जा रही है. वे काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के खिलाफ हमारी पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी, क्योंकि गोरखनाथ पीठ से उनके परिवार का गहरा लगाव रहा है और व्यक्तिगत तौर पर वे सीएम योगी का सम्मान करते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि महंगाई एक मुददा है. किसानों की समस्याएं भी एक मुद्दा है. मगर ये वो मुद्दा नहीं है कि जिसके लिए प्रदर्शन हो रहा है. मुझे दो बार खाद्य रसद विभाग संभालने का मौका मिला. इसलिए मैं समझता हूं. और यह सत्य है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी. यह भ्रम है.
इसे भी पढ़ें - रामपुर में आज होगा कांग्रेस-प्रसपा का आमना-सामना...