उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस के कद्दावर नेता और फिल्म स्टार राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान से मुरादाबाद की बजाय फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से चुनावी रण में उतारा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर

By

Published : Mar 23, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 10:09 AM IST

आगरा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सिने स्टार राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व में ही राज बब्बर ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने के लिए घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्हें मुरादाबाद से टिकट दे दिया गया था. शनिवार दोपहर खुद राज बब्बर आगरा में अपने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा करने वाले हैं. वहीं 20 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई प्रीति हरित को आगरा सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है और प्रीति बहुजन सम्यक संगठन की संस्थापक हैं.

कांग्रेस की ओर से बुधवार और शुक्रवार देर रात फतेहपुर सीकरी और आगरा सुरक्षित सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर सूची जारी की गई थी. इस सूची में फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि आगरा सुरक्षित सीट से 20 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई प्रीति हरित को मैदान में उतारा गया है. राज बब्बर ने पार्टी हाईकमान से पहले ही मुरादाबाद की बजाय फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, बावजूद इसके कांग्रेस की पहली सूची में उन्हें मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया गया था. हालांकि पार्टी के आदेश के बाद मुरादाबाद से राज बब्बर की जगह मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाया गया हैं. राज बब्बर 2009 में फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ चुके हैं. बहरहाल तब उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी.

Last Updated : Mar 23, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details