आगरा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा के मेयर नवीन जैन की चिट्ठी अब सरकार की किरकिरी करा रही है. पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार का घेराव किया और फिर सामजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं अब आगरा के सांसद रहे और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मेयर के पत्र को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने सीएम योगी से आगरा के हालात सुधरवाने की गुहार लगाई है.
बता दें कि आगरा के मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को 21 अप्रैल 2020 को आगरा के हालात को लेकर पत्र लिखा था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और बदइंतजामी उजागर हो रही है. इससे आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और जिले में सब्जी विक्रेता, दूधिया, दवा कारोबारी, लैब टेक्नीशियन, जूनियर डॉक्टर, वार्ड बॉय और डिलीवरी बॉय तक संक्रमित हुए हैं, जिससे जनता की धड़कनें बढ़ गई हैं.
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजबब्बर आगरा के सांसद रहे हैं और यहां के रहने वाले भी हैं. राज बब्बर ने आगरा मेयर के सीएम योगी को लिखे वायरल पत्र को ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट में लिखा है कि ‘यूपी सीएम को महापौर नवीन जैन का यह पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया. मैं आगरावासी हूं. क्या सीएमओ ऑफिस यूपी से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूं’. मेयर के पत्र के साथ इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले आरबी पुंढीर के मामले का वीडियो भी साझा किया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट