आगरा : फतेहपुर सीकरी में जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे पूरे होंगे.
बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बब्बर फतेहपुर सीकरी में कुशवाहा समाज के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने फतेहाबाद के धिमश्री में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया था. इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कुशवाहा वोट बैंक को जोड़ने के लिए कोशिशों में जुटे हैं. इसके चलते जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को धिमश्री में जनसभा का आयोजन किया.
सरकार बनते ही सारे वादे होंगे पूरे :
इस दौरान फतेहपुर सिकरी के लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान,एमपी और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के मंत्रियों ने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया. राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गरीबों को 72000 रुपये देने का वादा किया है, सरकार बनते ही तुरंत लोगों के खाते में रुपये पहुंचा दिए जाएंगे.
नोटबंदी को बताया बड़ा घोटाला :
वहीं जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताया. उन्होंने कहा कि जब जांच होगी और इसकी तह तक जाएंगे तो नोटबंदी भी बहुत बड़ा घोटाला निकलेगा.