आगरा :फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार राज बब्बर का रोड शो हुआ. रोड शो के दौरान काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली. तो वहीं राज बब्बर जिंदाबाद व चौकीदार चोर है के नारे सुनने को मिले. राजबब्बर लोगों को हाथ के इशारे से शांत कराते नजर आए.
आगरा: राज बब्बर ने किया रोड शो, लगे चौकीदार चोर है के नारे - fatehpur sikri loksabha seat
फतेहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर ने अपने पूरे दल-बल के साथ रोड शो किया. रोड के दौरान सर्मथकों की खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को शाब्दिक रुप से घेरते हुए चौकीदार चोर है के नारे लगाए.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से एक तरफा जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार फिर से भाजपा के सामने कमल खिलाने की चुनौती रहेगी. फिलहाल पिछली बार के विजेता भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट यहां से काट दिया गया है और स्थानीय जुझारू नेता राजकुमार चाहर को टिकट दिया गया है. तो वहीं कांग्रेस ने राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं सपा-बसपा गठबंधन में बसपा से यहां पहले राजवीर सिंह को टिकट दिया गया था, जिसे कुछ दिन बाद रद्द कर दिया गया और फिर यह टिकट डिबाई बुलन्दशहर के रहने वाले दबंग भगवान सिंह शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को दे दिया गया है, लेकिन क्षेत्रीय जनता ने गुड्डू पंडित पर बाहरी प्रत्याशी होने का ठप्पा लगाकर उन्हें एक तरह से दरकिनार कर दिया हैं. अब देखना यह है कि फतेहपुर सीकरी की जनता इस बार किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज बांधती है.