आगराः अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या का यह महोत्सव देशभर में उत्सव की तरह मनाया जाएगा. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने देश के सभी जोनल रेलवे क्षेत्र से स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेन को आस्था स्पेशल नाम दिया है. वित्त निदेशालय की सहमति पर रेल मंत्रालय ने देश के सभी जोनल रेलवे को स्पेशन आस्था ट्रेन चलाने के निर्देश दिए हैं. रेल मंत्रालय ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को ये जिम्मेदारी सौंपी हैं. जल्द ही देश भर में चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन की सूची और शेडयूल जारी होगा.
रेलवे की ओर से दी गई यह जानकारी. बता दें कि, रेल मंत्रालय ने देश के सभी जोनल रेलवे को स्पेशन आस्था ट्रेन चलाने की जानकारी शेयर की है. जनवरी से मार्च तक देशभर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. जिसको लेकर हर जोनल रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन की निगरानी का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ, राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी को दिया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं. जिसमें ट्रेन की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस जिस स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी. वहां से आरपीएफ और जीआरपी उसे सुरक्षित पास कराएगी. इसके लिए सभी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे दुरस्त कराए जा रहे हैं. हर स्टेशन की सुरक्षा की बेहतर प्लानिंग की जा रही है. चार-चार घंटे की शिफ्ट के निर्देश रेलवे की ओर से आस्था स्पेशल एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों को दिए गए हैं. हर स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेन की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. हर ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी की टीमों की ड्यूटी बढ़ाई जाएगी. आस्था स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनोें की सुरक्षा के मददेनजर चार-चार घंटे की शिफ्ट लगाने को कहा गया है. दरअसल, आठ घंटे की ड्यूटी में आरपीएफ और जीआरपी के जवान थक जाते हैं इसलिए, उनकी चार-चार घंटे की शिफ्ट की जाएं.अभी जारी नहीं हुआ शेडयूल आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के बारे में निर्देश मिले हैं. ये आस्था स्पेशल ट्रेन देशभर के अलग-अलग स्टेशन से चलेंगी जो स्टेशन धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के केंद्र हैं. वहां के लिए स्पेशल आस्था ट्रेन संचालित की जाएंगी. रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेनों को चलाने का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ( आईआरसीटीसी) को दिया है. अभी तक स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेन का शिडयूल जारी नहीं हुआ है. मगर, स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट आईआरसीटीसी टूरिस्ट पोर्टल से ही जारी होंगे, इसमें आने-जाने के टिकट दिए जाएंगे. आस्था स्पेशल एक्सप्रेव ट्रेन का पीआरएस में डाटाबेस प्रोफाइल नहीं दिखेगा. आईआरसीटीसी की ओर से स्पेशल आस्था ट्रेन में ही खानपान की व्यवस्था की जाएगी.ये भी रहेगी व्यवस्था आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए यात्री सीधे आईआरसीटीसी के पोर्टल से बुक कर सकेंगे. ये टिकट आने और जाने की एक साथ होंगी. यात्रियों को टिकट की बुकिंग के दौरान ही यात्रा के विवरण के साथ रिश्तेदार के आपातकालीन मोबाइल नंबर भी देना होगा. तीन कोच पर छह बर्थ कैटरिंग के लिए रिजर्व रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई है. आस्था स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तीन कोच पर फ्री छह बर्थ की सुविधा रहेगी. इन ट्रेनों में कर्मचारियों को खानपान सेवाओं के वितरण एवं परिवहन के लिए कोई पैसे नहीं लगेगा. हर कोच में रेलवे सुरक्षा के लिए एस्कार्टिंग पार्टियां, ओबीएचएस स्टाफ जैसे अन्य सुविधाएं और सेवाएं भी मिलेंगी.