आगरा: जिले में रेलवे कर्मचारी धीरज संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला. रेलवे कर्मी उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
रेलवे स्टेशन में वेल्डर के पद पर तैनात धीरज का बल्केश्वर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रेम इतना परवान चढ़ गया था कि दोनो के परिवारों द्वारा रोक लगाने पर एक बार धीरज ने जहर भी खा लिया था. वहीं शनिवार सुबह वो ईदगाह की तरफ से इधर आ रहा था, इसी दौरान आगरा फोर्ट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर धीरज रेलवे कर्मचारियों को घायल अवस्था में मिला. कर्मचारी उसे लेकर निजी अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.