उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संदिग्ध अवस्था में मिले रेल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक रेल कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिले. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने मृतक की प्रेमिका के पति और उसकी मां पर आरोप लगाए हैं.

आगरा ताजा समाचार
रेल कर्मचारी, धीरज

By

Published : Mar 21, 2020, 5:30 PM IST

आगरा: जिले में रेलवे कर्मचारी धीरज संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला. रेलवे कर्मी उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


रेलवे स्टेशन में वेल्डर के पद पर तैनात धीरज का बल्केश्वर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रेम इतना परवान चढ़ गया था कि दोनो के परिवारों द्वारा रोक लगाने पर एक बार धीरज ने जहर भी खा लिया था. वहीं शनिवार सुबह वो ईदगाह की तरफ से इधर आ रहा था, इसी दौरान आगरा फोर्ट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर धीरज रेलवे कर्मचारियों को घायल अवस्था में मिला. कर्मचारी उसे लेकर निजी अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

संदिग्ध अवस्था में मिला रेलवे ट्रेक पर रेल कर्मचारी.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का प्रभाव: रेलवे स्टेशन पर यात्री नदारद, कुलियों पर बढ़ा बेरोजगारी का बोझ

सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के पति और मां पर आरोप लगाए हैं. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच की बात कह रही है. इंस्पेक्टर आगरा फोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के आरोप को भी जांच में शामिल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details