उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी रेलवे को एक और सौगात, आगरा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन - झांसी आगरा से स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने झांसी से आगरा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर से चलेगी.

झांसी रेलवे को एक और सौगात
झांसी रेलवे को एक और सौगात

By

Published : Nov 26, 2020, 2:40 PM IST

झांसी:रेलवे ने झांसी से आगरा के बीच एक और विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन झांसी से 28 नवम्बर से, जबकि आगरा से 29 नवम्बर से हर रोज संचालित होगी. इससे पहले रेलवे 25 नवम्बर से झांसी-आगरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर चुका है. इस नई स्पेशल ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी.

दोनों तरफ में चलेगी ट्रेन
झांसी-आगरा विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 01805 झांसी से आगरा के बीच 28 नवम्बर से हर रोज 16.05 बजे संचालित होगी और रात 21.05 पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. दूसरी ओर से आगरा-झांसी विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 01806 आगरा से झांसी के बीच हर रोज 11.20 बजे 29 नवम्बर से संचालित होगी और सुबह 06.10 पर झांसी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में झांसी, करारी, दतिया, सोनागिर, कोटरा, डबरा, सिमरियाताल, अनंतपेठ, आंतरी, संदलपुर, सिथौली, ग्वालियर, बिरलानगर, रायरू, बानमोर, नूराबाद, सांक, मुरैना, सिकरौंदा, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजू, भांडई और आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. झांसी से आगरा के बीच यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details