उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अब ट्रेनें पकड़ेंगी रफ्तार, टिकट रिजर्वेशन को लगी कतार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रेल टिकट के बुकिंग के लिए ऑनलाइन के साथ ही टिकट कांउटर भी खोल दिए गए हैं. कांउटर खुलने के बाद लोगों के चेहरे खिले हुए नजर हुए आए. अब ऑनलाइन के साथ ही स्टेशनों के टिकट काउंटर से भी यात्री रिजर्वेशन करा सकते हैं.

By

Published : May 23, 2020, 7:31 PM IST

टिकट रिजर्वेशन को लगी लाइन
टिकट रिजर्वेशन को लगी लाइन

आगरा:देश भर में जून से ट्रेनों के संचालन को रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले ऑनलाइन रिजर्वेशन की व्यवस्था की थी. बाद में इसमें बदलाव करके अब यात्री ऑनलाइन के साथ ही टिकट विंडो से भी टिकट का रिजर्वेशन करा सकते हैं. शुक्रवार को जिले में पांच स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए गए, जहां से लोगों ने टिकट के रिजर्वेशन कराए. पांचों स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं लोगों के चेहरे पर कंफर्म टिकट मिलने की खुशी भी चेहरे पर साफ झलक रही थी. लोग खुश थे कि वे अपने गांव जा सकेंगे.

टिकट रिजर्वेशन को लगी लाइन
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के पहिए भी थम गए. अब केन्द्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया. जून से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की व्यवस्था की, लेकिन बाद में उसमें सुधार किया गया. अब ऑनलाइन के साथ ही स्टेशनों के टिकट काउंटर से भी यात्री रिजर्वेशन करा सकते हैं. आगरा निवासी रामचंद्र ने बताया कि मुझे छत्तीसगढ़ जाना है, क्योंकि गांव में मां की तबीयत खराब है. लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पा रहा था, इसलिए आज यहां से नागपुर तक की पहले टिकट कराई है और नागपुर से फिर रायपुर की टिकट कराई है. मैं पत्नी और 4 बच्चे जा रहे हैं. टिकट कंफर्म मिल गया है, इसलिए बहुत खुशी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:-
लखनऊ: परिवहन निगम की बसों ने लाखों श्रमिकों को पहुंचाया घर

आगरा में 5 स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर दो और फोर्ट स्टेशन, ईदगाह स्टेशन, राजा मंडी स्टेशन और अछनेरा स्टेशन पर एक-एक काउंटर खोला गया है. ट्रेन में यात्रा करने के लिए पहले टिकट रिजर्व करानी होगी, तभी ट्रेन में सीट मिलेगी. बाकी पब्लिक ट्रेन अभी बन्द रहेंगी. स्टेशन पर खोले गए काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है
एसके श्रीवास्तव, पीआरओ, एनसीआर रेलवे, आगरा मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details