आगरा:गोवा, मुम्बई और माऊंटआबू की तरह ताजनगरी में भी पर्यटक किराए की बाइक पर सैर सपाटा कर सकेंगे. रेलवे की ओर से एक निजी फर्म के प्रपोजल पर आगरा कैंट स्टेशन से यात्रियों और पर्यटकों की समस्या को देखते बाइक ऑन रेंट की अनुमति दी है. आगरा कैंट स्टेशन परिसर पर बाइक ऑन रेंट के लिए एक साल के लिए आगरा मंडल ने निजी फर्म को टेंडर दिया है. अब जल्द ही आगरा कैंट स्टेशन से पहले बाइक और एक्टिवा हर घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेगी. हर बाइक या एक्टिवा की मॉनीटरिंग जीपीएस सिस्टम से की जाएगी.
मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर हर दिन ट्रेन से तमाम ऐसे यात्री आते हैं, जिन्हें ताजमहल देखना होता है या चंद घंटे का अन्य कोई काम होता है. इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से लौटना होता है. मगर, ट्रैफिक जाम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से ऐसे यात्री और पर्यटकों की ट्रेन छूट जाती है. ऐसी तमाम शिकायतें रेलवे को मिल रही थीं. यात्रियों की इन्हीं तमाम दिक्कतों और परेशानी के समाधान के लिए रेलवे ने बाइक ऑन रेंट सुविधा शुरू करने जा रही है.
टूरिस्ट के कहने पर किया था शुरू
राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने एक टूरिस्ट के कहने पर बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू की थी, जिसका रिस्पांस अच्छा रहा. इस पर उन्होंने प्रपोजल बनाकर रेलवे को दिया था, क्योंकि आगरा कैंट स्टेशन से पर्यटक और यात्रियों को बाइक ऑन रेंट की सुविधा मिले तो उनकी आगरा की विजिट और शानदार होगी. आगरा में 19 दिसंबर से मुम्बई और गोवा की तरह ही बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है.