आगरा:कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 सालों से बंद आगरा रेलवे की ऐतिहासिक रामलीला को प्रशासन ने इस वर्ष हरी झंडी दिखा दी है. इस कारण 9 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली रामलीला को लेकर अब रेलवे कर्मचारी अभ्यास में जुट गए हैं. प्रतिदिन रामायण के काव्यपाठ के साथ रेलवे कर्मचारी रामायण के अनेक किरदारों में जान फूंक रहे हैं.
आगरा कैंट रेलवे की ऐतिहासिक रामलीला इस वर्ष अपने 49 वर्ष पूरे करने जा रही है. बीते 48 वर्षों से रेलवे के तमाम कर्मचारी भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन को अपनी कला के माध्यम से मंच पर चरितार्थ कर रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते 2 वर्षों से सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा रखी थी, लेकिन इस वर्ष रामभक्तों की आस्था को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने रामलीला के मंचन की स्वीकृति दे दी.
रामलीला तैयारी में जुटे रेलवे कर्मचारी, 9 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला - agra cant ramleela preparation
आगरा कैंट रेलवे में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला को इस साल स्वीकृति मिल गई है. रामायण के विभिन्न किरदारों को जीवंत करने के लिए रेलवे कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
किरदारों का अभ्यास करते रेलवे कर्मचारी