फिरोजाबाद: क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती रेलवे कर्मचारी की आत्महत्या की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार सुबह फिरोजाबाद जिले के टूंडला में क्वारंटाइन सेंटर में एक रेलवे कर्मचारी ने गले में फंदा कसकर जान दे दी. एफएच मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में 20 अप्रैल 2020 को रेलवे के टीएक्सआर विभाग में तैनात 59 वर्षीय कर्मचारी को शिफ्ट किया गया था. मंगलवार की सुबह उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इस बीच बुधवार सुबह नाश्ता देने पहुंचे स्टॉफ ने रेलवे कर्मचारी को फांसी के फंदे से लटका पाया.
चार दिन से डिप्रेशन में था रेलकर्मी
रेल कर्मचारी को क्वारंटाइन करने बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे से रेलकर्मी काफी परेशान था. क्वारंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. पंचशील शर्मा ने बताया कि उसे (रेलकर्मी) नाश्ता देने हमारा स्टॉफ गया था. इस दौरान रेलकर्मी को फांसी को फंदे से लटकता पाया गया. इस पूरी घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप का माहौल है. नगला कुम्हारन के रेलवे अधिकारी के संपर्क में आने के बाद रेलकर्मी को क्वारंटाइन किया गया था.