आगरा में एक झोलाछाप डॉक्टर ने सीएओ को लेकर कही यह बात आगरा: जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें झोलाछाप 20 साल से बिना डिग्री के सीएमओ को रुपये देकर क्लीनिक संचालित करने की बात कह रहा है. वहीं, सीएमओ डाॅ.अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी.
बता दें कि शहर और देहात में झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है. सस्ते इलाज के चक्कर में गरीब लोग इन्हीं झोलाछापों डॉक्टरों के जाल में फंस जाते हैं. जबकि, सरकारी अस्पतालों में फ्री में उपचार की बेहतर सुविधाएं हैं. लेकिन सरकारी विभाग की लापरवाही से ही जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है. झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानों को पर खुलेआम लोगों का इलाज करते हैं.
सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कोटली बगीची देवरी रोड स्थित एक झोलाछाप की दुकान का बताया जा रहा है. वीडियो में झोलाछाप क्लीनिक में दवा लेने गए युवक ने बनाया है. जिमसें युवक मोबाइल का कैमरा ऑन करके झोलाछाप से उसकी डिग्री और क्लीनिक चलाने के बारे में पूछ रहा है. जिसमें झोलाछाप खुलेआम बिना डिग्री के बीस साल से क्लीनिक चलाने की बात कह रहा है. इतना ही नहीं, झोलाछाप ने क्लीनिक चलाने के लिए सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव को रिश्वत देने की बात कही है. झोलाछाप डॉक्टर कह रहा है कि मेरा कुछ नहीं होगा. मैं तुम्हें क्यूं बताऊँ? कितने रुपये सीएमओ को दिए हैं ? हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- UP Civic Elections : आगरा नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में 16.70 लाख मतदाता, दावेदार सक्रिय