आगराः जिले के वार्ड 76 पंचकुइयां चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो की वजह से राहगीर और स्थानीय लोग तंग हैं. पंचकुइयां चौराहे से हजारों वाहनों का आवागमन रहता है. इस रोड से कई अधिकारी और मंत्री भी निकलते हैं, लेकिन देख कर भी अनदेखा कर देते हैं.
पंचकुइयां चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो. दुर्गंध से व्यापार करना हुआ दूभर
स्थानीय दुकानदार नारायण दास ने बताया कि सुबह से ही सीवर उफन रहा है, जिसकी वजह से दुर्गंध भी आ रही है. व्यापार करने में परेशानी आ रही है, वहीं दुकान तक ग्राहक भी नहीं आ पा रहे हैं.
धरातल पर कार्य करने से होगा क्लीन आगरा
स्थानीय निवासी अभिषेक वार्ष्णेय का कहना है कि सीवर की समस्या कोई नई नहीं है. आए दिन सीवर उफान मारता रहता है. उन्होनें बताया कि धरातल पर काम हो तभी नवीन आगरा- क्लीन आगरा बन पाएगा.
प्राचीन मंदिर के सामने बह रहा सीवर
पंचकुइयां चौराहे पर दुकान लगाने वाले निर्मल कुमार ने बताया कि चौराहे पर प्राचीन श्री राम मंदिर है. मंदिर के ठीक सामने सीवर तेजी के साथ उफन रहा है. ऐसे में शनिवार को भक्त भी हनुमान जी की पूजा करने आते हैं. सड़क पर फैल रहा सीवर के गंदे पानी के चलते भक्त भी नहीं आ पाएंगे.
ताजनगरी की छवि हो रही धूमिल
राहगीर सुनील सिरोही ने बताया कि पंचकुइयां चौराहे से एमजी रोड - 2 शुरू होता है. यह मार्ग जयपुर और दिल्ली जाने का मुख्य मार्ग है. ताजनगरी में देश और विदेश से लोग आते हैं. ऐसी गंदगी को देखकर आगरा की छवि धूमिल होती है.
जल्द होगा समाधान
वार्ड 76 के पार्षद ओम प्रकाश धाकड़ ने बताया कि बिचपुरी स्तिथ पंपिंग स्टेशन पर लाईन क्रैक हो जाने के कारण लाईन को बंद कर दिया गया है, जिसका कार्य चल रहा है. रात तक कार्य पूरा होने के बाद सीवर उफनने की समस्या से जनता को निजात मिल जाएगी.
कई क्षेत्रों में नारकीय हालात
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर निगम 16 वें पायदान पर काबिज हुआ था, लेकिन जमीनी हकीकत पर स्मार्ट सिटी कही जाने वाली ताज नगरी के कई क्षेत्रों में नारकीय हालात बनी हुई है. इस तरफ नगर निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे रहते हैं.