उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः आगरा के हर ब्लाक में बनेगी पब्लिक हेल्थ लैब - Agra Block Public Health Lab

आयुष्मान भारत योजना के तहत आगरा में ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ लैब बनाने की योजना बनाई गई है. यहां इलाज संबंधी हर जांचें हो सकेंगी.

Etv Bharat
पब्लिक हेल्थ लैब

By

Published : Aug 4, 2022, 4:23 PM IST

आगरा: ताजनगरी की जनता के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार अब जिले के हर ब्लाक में पब्लिक हेल्थ लैब बनाने जा रही है. इस पब्लिक हेल्थ लैब में मरीजों के इलाज संबंधी हर जरूरी जांच की सुविधा होगी. पहले चरण में बाह, फतेहाबाद और खेरागढ़ में पब्लिक हेल्थ लैब बनाई जाएंगी. इसके बाद बाकी के अन्य 12 ब्लॉक में लैब बनेंगी.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी से लेकर गांव स्तर तक मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने इमरजेंसी कोविड रिसर्च प्लान बनाया है. इस प्लान का मकसद यह है कि भविष्य में कोविड का संक्रमण आए तो निचले स्तर पर जांच और इलाज का बंदोबस्त हो. इसलिए जिले के 15 ब्लाकों में पब्लिक हेल्थ लैब बनाई जानी है. साथ ही गांव में मौजूद उपकेंद्रों पर आने वाले मरीजों को अगर जांच की जरूरत है तो वह हेल्थ लैब में जांच कराएं. यह सारी सुविधा मरीजों को मिले इसके लिये सभी इंतजाम किए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-आगरा में हेल्थ सिस्टम फेल: अंधेरे में हो रहा है गर्भवती का इलाज

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि ब्लॉक स्तर पर पैथोलाजी के साथ ही रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर भी खुलेंगे. इसलिए सबसे पहले भवन निर्माण करके पब्लिक हेल्थ लैब विकसित की जाएंगी. पब्लिक हेल्थ लैब के निर्माण के लिए कुल 50 बाई 150 फुट का स्थान चाहिए. तीन ब्लॉक में जमीन का चिन्हीकरण करने के बाद ही अब निरीक्षण शुरू हुए हैं.

शासन की ओर से आई टीम ने फतेहाबाद और बाह सीएचसी का निरीक्षण कर चुकी है. निरीक्षण के दौरान शासन की टीम को फतेहाबाद में जगह कम मिली थी. निरीक्षण टीम में शामिल दिल्ली से आए डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ लैब बनाने की केंद्र की योजना है. फतेहाबाद का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. यहां पर सभी जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. बड़ी या कठिन जांच के सैंपल आगरा भेजे जाएंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details