उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मंटोला बवाल में करीब 12 को भेजा गया जेल

ताजनगरी आगरा में झारखंड में हुए माब लिचिंग को लेकर बवाल हुआ था, वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई.

By

Published : Jul 3, 2019, 2:14 PM IST

आगरा: जिले में झारखंड में हुए माब लिचिंग को लेकर बवाल हो गया था, हालांकि अब पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से काबू पा लिया है. इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं तमाम लोगों को पुलिस ने चिन्हित भी किया है. इस बवाल के बाद ही जिले में पांच मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें 56 लोग नामजद थे.

पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

  • माब लिचिंग के विरोध के चलते हुए प्रदर्शन के दौरान बवाल के बाद अब पुलिस ने पूरी तरह काबू पा लिया है.
  • बवाल के बाद गुरुवार मंटोला क्षेत्र में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई.
  • यहां अलग-अलग पॉइंट पर 14 मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ लगातार एसपी सिटी, एडीएम सिटी समेत तमाम अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करते दिखाई दिए.
  • क्षेत्र से निकल रही भक्त ध्यानु के जन्मोत्सव पर ज्वाला मां की शोभा यात्रा में आगरा के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

स्थिति अब सामान्य है. सभी दुकानें खुलवा दी गई हैं और जगह-जगह पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
-केपी सिंह, एडीएम सिटी, आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details