आगरा : ताजनगरी के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के स्याहीपुरा से बलाई घाट मार्ग पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख से इस मामले में शिकायत की. साथ ही उच्चाधिकारियों से बात कर सड़क निर्माण की जांच करने और कार्रवाई की मांग की गई.
आगरा : घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा - सड़क का निर्माण
आगरा के पिनाहट ब्लॉक में एक सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में मानक के विपरित सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.
दरअसल ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत स्याहीपुरा से बलाई घाट तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरु कर दिया लेकिन नीचे मिट्टी को साफ नहीं किया. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क टूटने की संभावना है. ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह का भी आरोप है कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इससे डामर और गिट्टी कुछ ही घंटों में अलग हो गई. ग्रामीणों ने मीडिया से माध्यम से उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अवगत कराया.
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान से शिकायत की. इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों से बात की और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर अवगत कराया. साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग भी ब्लॉक प्रमुख ने की. वहीं अधिकारियों ने जांच कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.