उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन न मिलने पर बवाल, तीमारदारों ने नेशनल हाईवे किया जाम

आगरा के एपेक्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन न मिलने पर सोमवार की रात तीमारदारों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. हाइवे जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.

ऑक्सीजन को लेकर नेशनल हाईवे पर मचा बवाल.
ऑक्सीजन को लेकर नेशनल हाईवे पर मचा बवाल

By

Published : Apr 27, 2021, 1:27 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 1:52 AM IST

आगरा:एपेक्स अस्पताल में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने पर सोमवार की रात जमकर बवाल हुआ. तीमारदारों ने हॉस्पिटल के फर्नीचर को उठा लिया और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को ऑक्सीजन दिलाने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद जाम को खोला गया.

ऑक्सीजन को लेकर नेशनल हाईवे पर मचा बवाल.

इसे भी पढ़ें:तीन मरीजों की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एपेक्स अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में लगभग 50 कोराना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. सोमवार सुबह ही अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी होने की बात कही. अस्पताल ने नोटिस लगाते हुए लिखा कि तीमारदार अपने मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने का प्रबंध करें.

ऑक्सीजन न मिलने पर बवाल.

अस्पताल ने तीमारदारों पर डाला दबाव
शाम होते-होते अस्पताल प्रशासन तीमारदारों से उनके मरीजों को ले जाने के लिए दबाव डालने लगा, तो सभी तीमारदार इकट्ठे होकर अस्पताल के फर्नीचर को चौराहे पर लाकर जाम लगा दिए, जिससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गई. हाईवे पर जाम की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंच गई. तीमारदारों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की और उन्हें ऑक्सीजन मिलने का आश्वासन दिया, तब जाकर विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.

Last Updated : Apr 27, 2021, 1:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details