आगरा : नए कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के लोगों ने जेल भरो आंदोलन चलाया. संगठन के लोग गिरफ्तारी देने के लिये थाना खंदौली पहुंचते उससे पहले ही थाना पुलिस ने कस्बा में कैला देवी मंदिर के पास बैरिकेडिंग कर संगठन के लोगों को रोक दिया. इस पर संगठन के लोग हाइवे पर ही धरने पर बैठ गये और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर सीओ एत्मादपुर और एसडीएम मौके पर पहुंच गए. समझाने-बुझाने के बाद संगठन के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया.
यमुना एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर जमा हुए किसान