आगरा : ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर आयोजित फैशन शो में वंदे मातरम की धुन पर हुई रैंपवॉक का विरोध बढ़ता जा रहा है. आज हिंदूवादी संगठनों ने पर्यटन कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन और थाने को तहरीर देते हुए पर्यटन अधिकारी, आयोजक और रैंप वॉक करने वाले सभी मॉडल्स के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
हिंदूवादी संगठनों को नागवार गुजरी वंदे मातरम की धुन पर मॉडल्स की रैंपवॉक - बजरंग दल
अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई के लिए सुबह दस बजे तक का वक्त दिया है. मुकदमा न दर्ज होने की स्थिति में हिंदूवादियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई के लिए सुबह दस बजे तक का वक्त दिया है. मुकदमा न दर्ज होने की स्थिति में हिंदूवादियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ताज महोत्सव के दौरान मंगलवार को मुक्ताकाशीय मंच पर पर्यटन विभाग द्वारा आईआईएफटी के साथ एक फैशन शो कराया गया था. शो के आखिरी सीक्वेंस में मॉडल्स ने वंदे मातरम की धुन पर रैंप वॉक किया. इसके बाद आज विरोध स्वरूप विहिप और बजरंग दल ने पर्यटन कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी शिल्पियों से तत्काल ताज महोत्सव का स्टॉल खाली कराए जाने की भी बात कही है.