आगराः ताजनगरी के दौरे पर बीते दिनों आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत और इस्लामिया लोकल एजेंसी ने इसका विरोध किया है. दोनों ही संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि शाही जामा मस्जिद का अपना खुद का इतिहास है. देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. यदि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध...ये आपत्ति जताई - Metro station Uttar Pradesh
आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि जल्द ही वह इस मसले पर अफसरों से मुलाकात करेंगे.
आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू.
बताया कि यह शाही जामा मस्जिद शाहजहां की बड़ी बेटी जहांआरा ने अपने दहेज के पैसों से बनवाई थी. इसका अपना इतिहास है. यदि शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित कर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा गया तो डीएम को ज्ञापन देंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. कोर्ट जाना पड़ा तो जाएंगे.