आगरा : पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर देश में बवाल मचा हुआ है. रविवार को आगरा में हिंदूवादी नेताओं ने सिद्धू के बयान पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद विरोध जताते हुए हिंदूवादी नेता AMU में जिन्ना और सिद्धू का पुतला फूंकने के लिए अलीगढ़ रवाना हो गए.
सिद्धू के बयान पर फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, आगरा में किया विरोध प्रदर्शन - पुलवामा आतंकी हमला
पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर देश में बवाल मचा हुआ है. रविवार को ताजनगरी आगरा में हिंदूवादी नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत के बाद से ही देश में गम और गुस्से का माहौल है. वहीं आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर देश में बवाल मचा हुआ है, जिसको लेकर रविवार को ताजनगरी आगरा में हिन्दू कल्याण महासभा के नेतृत्व में एमजी रोड पर रावली मंदिर के बाहर नवजोत सिहं सिद्धू के पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान हिन्दू कल्याण महासभा के नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. यही नहीं नेताओं ने सरकार से नवजोत सिंह सिद्धू की नागरिकता वापस लेने की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी से बाहरी दुश्मनों के साथ आंतरिक दुश्मनों के खिलाफ भी कार्रवाई की अपील की. यहां विरोध प्रदर्शन करने के बाद हिन्दू कल्याण महासभा के कार्यकर्ता अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए, जहां पर वह जिन्ना और सिद्धू का पुतला फूंकेंगे.