आगरा: जिले मेंउत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के सभी कर्मचारियों ने बुधोवार को धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहा कि सरकार, जल निगम को अन्य विभाग में विलय करने की तैयारीकर रही है. सरकार आम लोगों की चिंता किए बगैर जल निगम के कर्मचारियों को दूसरे विभाग में भेजने की तैयारी में लगी हुई है.
जल निगम के विलय पर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - Jal Nigam employees protested
आगरा में जल निगम को अन्य विभाग में विलय करने को लेकर उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी मांगे रखी.
कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्मचारियों की मांगे
कर्मचारियों ने की मांग है कि अक्टूबर 2020 से अब तक बकाया 5 माह का वेतन का भुगतान तत्काल किया जाए और प्रति माह नियमित रूप से वेतन पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से कराया जाए.
2016 से बकाया सभी पेशनकारियों लोगों को तत्काल भुगतान किया जाए. भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके मृतक कर्मी के आश्रित परिवार के सदस्यों की वर्ष 2018 से अवैधानिक रूप से मृत अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ की जाए.