आगरा :मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के मौके पर प्रशासन द्वारा फुल प्रूफ सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. लेकिन इसके बावजूद एनएसयूआई व समाजवादी छात्र संगठन के कार्यकर्ता कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर पहुंचे.
दीक्षांत समारोह में काले झंडे दिखाने गए एनएसयूआई व समाजवादी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एनएसयूआई व समाजवादी छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपनी कई मांगो को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध कर रहे हैं. सोमवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति का पुतला फूंका था.
एनएसयूआई संगठन छात्र संगठन और समाजवादी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगीं, तो वह 86वें दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे. इस पूर्व में निर्धारित प्लान के अनुसार मंगलवार को छात्र संगठन के कार्यकर्ता पोस्टर व काले झंडे लेकर दीक्षांत समारोह का विरोध करने पहुंचे थे.