आगराःबहुचर्चित जोंस मिल प्रकरण के मुख्य आरोपी गैंगस्टर रज्जो जैन की 6.80 करोड़ रुपये की जब्त की गई है. पुलिस ने रज्जो जैन की पांच संपत्ति चिन्हित करके डीएम को रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद डीएम प्रभु नारायण सिंह ने गुरुवार को गैंगस्टर रज्जो जैन की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए. इस पर शुक्रवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर रज्जो जैन की संपूर्ण जब्तीकरण की कार्रवाई की.
डुगडुगी बजी और दीवार पर लिखी कार्रवाई
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम सबसे पहले फतेहाबाद रोड स्थित गैंगस्टर राज्जो जैन के निर्माणाधीन राज कमल अपार्टमेंट पर पहुंची. जहां पुलिस ने पहले डुगडुगी बजवाई, फिर माइक से मुनादी की गई. इसके बाद टीम ने दीवारों पर कार्रवाई लिखी. यह देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई.
रज्जो की 5 संपत्ति कार्रवाई के लिए चिह्नित
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि डीएम कार्यालय ने गैंगस्टर रज्जो जैन की पांच संपत्ति चिह्नित करके रिपोर्ट भेजी थी. यह संपत्ति अनुमानित करीब 6.80 करोड़ रुपये की है. जिसमें प्लाट, निर्माणाधीन अपार्टमेंट और पुश्तैनी घर भी शामिल है. डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत रज्जो जैन के निर्माणाधीन राज कमल अपार्टमेंट की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. अन्य संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई प्रशासन की टीम के साथ किया जा रहा है.