उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा मर्डर केस: आरोपी विश्वनाथ के संपत्ति की होगी जांच

आगरा में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव मामले में एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग आरोपी विश्वनाथ की जमीनी संपत्ति का आंकलन कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस जल्द न्यायायल में चाजर्शीट लगाना चाहती है.

आरोपी विश्वनाथ
आरोपी विश्वनाथ

By

Published : Mar 28, 2021, 7:26 PM IST

आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव मामले में वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने अपने अधीनस्थ अधिकारयों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस आलाधिकारी इस गंभीर मामले में किसी भी तरह की कोताई नहीं बरतना चाहते हैं. आरोपी विश्वनाथ को बीती शाम शनिवार को जैतपुत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपी विश्वनाथ के पैरों में गोली लगी है, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

एक्शन में एसएसपी

राजस्व विभाग आरोपी विश्वनाथ की जमीनी संपत्ति का आंकलन कर रही है. विश्वनाथ के अवैध कब्जे वाली जमीन पर पुलिस और राजस्व द्वारा जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा. वहीं इस मामले में पुलिस जल्द न्यायायल में चाजर्शीट लगाना चाहती है, जिससे आरोपी की जल्द कड़ी सजा दिलवाई जा सके.

क्या था मामला

शहीद दरोगा प्रशांत यादव की हत्या दो भाइयों के विवाद का परिणाम था. आलू खुदाई को लेकर खंदौली के गांव नहर्रा में शिवनाथ कर विश्वनाथ के बीच विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर शहीद प्रशांत यादव पहुंचे थे. हवा में तमंचा लहरा रहा विश्वनाथ पुलिस को देख कर भागने लगा, पीछा करने पर विश्वनाथ ने दारोगा प्रशांत यादव को गोली मार हत्या कर दी.

पुलिस को दबिश के लिए किया जाएगा ट्रेंड

नवागत एसएसपी मुनिराज जी ने ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने की बात कही है. पुलिस को दबिश देने और अपराधियों पर नियंत्रण पाने के के लिए जल्द ही ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details