आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव मामले में वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने अपने अधीनस्थ अधिकारयों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस आलाधिकारी इस गंभीर मामले में किसी भी तरह की कोताई नहीं बरतना चाहते हैं. आरोपी विश्वनाथ को बीती शाम शनिवार को जैतपुत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपी विश्वनाथ के पैरों में गोली लगी है, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.
एक्शन में एसएसपी
राजस्व विभाग आरोपी विश्वनाथ की जमीनी संपत्ति का आंकलन कर रही है. विश्वनाथ के अवैध कब्जे वाली जमीन पर पुलिस और राजस्व द्वारा जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा. वहीं इस मामले में पुलिस जल्द न्यायायल में चाजर्शीट लगाना चाहती है, जिससे आरोपी की जल्द कड़ी सजा दिलवाई जा सके.