उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में पुत्र वधू ने चचेरे देवर के साथ मिलकर की थी सास की हत्या - brother in law killed mother in law

आगरा के कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में 2 दिन पूर्व रात में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस ने पुत्रवधू एवं उसके चचेरे देवर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

Etv Bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 2, 2022, 8:56 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में 2 दिन पूर्व रात में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस ने पुत्रवधू एवं उसके चचेरे देवर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पैतृक मकान संपत्ति में भाभी और देवर ने बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार कर घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार, कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में मंगलवार की रात को घर में सो रही बुजुर्ग महिला रामकली (68) पत्नी सियाराम की निर्मम हत्या कर दी गई थी. बुधवार की सुबह बुजुर्ग महिला का सब चारपाई पर पड़ा मिला था, जिसे देख परिजनों में हड़कंप गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा कर महिला के पति सियाराम के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पुत्रवधू मंजू देवी और ढाबा संचालक प्रदीप शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस की 2 दिन की जांच में मामला कुछ और ही निकल कर आया. पुलिस ने गिरफ्तार मंजू देवी से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपने चचेरे देवर ऋषिकेश के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की योजना बनाई थी. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरे पति चार भाई है. चारों भाइयों का हिस्सा बांट मकान से किया जाए तो जगह कम पड़ती है, जिसे लेकर मकान को बिकवा कर अपने हिस्से के रुपये लेने की बात ससुर सियाराम से कही थी, जिसमें सास रामकली अड़चन डाल रही थी और मकान को बिकने नहीं दे रही थी.

इसे भी पढ़ेंःप्रेमिका से शादी न कर पाने पर हताश प्रेमी ने रची थी सीएम योगी की मौत पर सुपारी देने की साजिश

30 अगस्त की रात को घर में सो रही सास रामकली की चचेरे देवर के साथ मिलकर मुंह नाक दबाकर हत्या कर घर की अलमारी को खुला छोड़ कर सामान को तितर बितर कर दिया ताकि मामला बदमाशों द्वारा लूट और हत्या का लगे. आरोपी चचेरे देवर ऋषिकेश से पूछताछ में बताया कि सियाराम के बगल में ही मेरी जमीन खाली पड़ी हुई है जो तीन तरफ से घिरी है. इसी लालच को लेकर भाभी मंजू देवी के साथ अपनी बुजुर्ग ताई रामकली को मारने की साजिश रची मगर मामला पूरा खुल गया. उसे अफसोस है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों गिरफ्तार मृतका की पुत्र वधू मंजू देवी पत्नी बालकिशन एवं मृतका के देवर का पुत्र ऋषिकेश पुत्र रामप्रकाश निवासी मोहल्ला पुरनपुरा थाना को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने घटना के खुलासे की जानकारी देकर पुलिस टीम की कार्य की जमकर प्रशंसा की है.

पिनाहट कस्बा के मोहल्ला नयापुरा में बुजुर्ग महिला रामकली की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक प्रदीप शर्मा को निर्दोष साबित कर बरी कर दिया है. मृतिका के पति ने पुत्र वधू मंजू देवी और ढावा संचालक प्रदीप शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की पूरी जांच में मामला कुछ अलग ही निकल कर आया. पुलिस की सही जांच में एक निर्दोष जेल जाने से बच गया. थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार क्राइम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस पूरी घटना को खोलने में ज्यादा समय नहीं लिया और सही और सटीक खुलासा कर एक निर्दोष को जेल जाने से बचा लिया. पूरे घटनाक्रम के खुलासे के मामले में लोगों ने भी पुलिस की जमकर प्रशंसा की है.

इसे भी पढ़ेंःतेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details