उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस रडार पर 25 गैंगस्टर, संपत्ति होगी कुर्क - पुलिस के कुर्क अभियान

आगरा पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनायी है. पुलिस प्रशासन ने ऐसे बड़े अपराधियों की एक लिस्ट भी तैयार की है. पुलिस के कुर्की अभियान की सूचना से सभी गैंगस्टर्स के कान खड़े हो गए हैं.

etv bharat
25 गैंगस्टर पुलिस की रडार पर

By

Published : Apr 26, 2022, 4:03 PM IST

आगरा:आगरा पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बड़ी योजना बनायी है. इसके तहत शहर के बड़े 25 गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने ऐसे बड़े अपराधियों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है.

आगरा पुलिस शहर के टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स पर कार्रवाई में जुट गई है. इसे लेकर आगरा पुलिस ने एक लिस्ट भी तैयार की है. पुलिस के रडार पर बड़े गैंगस्टर्स है जिन्होंने अवैध तरीके से बेशुमार संपत्ति अर्जित की है. इन सभी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है. पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना से गैंगस्टर्स में हड़कंप मचा है. वहीं, कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में भी काना-फुसी शुरू हो गयी है.

इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, Email देख प्रशासन के उड़े होश

3 दिन पहले आरिफ उर्फ गुड्डू की 4 करोड़ 50 लाख की संपत्ति हुई कुर्क :आगरा पुलिस ने 3 दिन पहले थाना मंटोला के कुख्यात सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू की 4 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क की थी. इसमें पुलिस ने 6 मकान, 2 बैंक खाते और 2 वाहनों को कुर्क कर लिया था.

पूर्व में यह हो चुकी है कार्रवाई :पूर्व में पुलिस 12 गैंगस्टरों पर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है. सबसे ज्यादा संपत्ति प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के आरोपी विष्णु प्रकाश रावत की (24.51 करोड़) जब्त की गई थी. इसके अलावा जोंस मिल परिसर में धमाके के आरोपी रज्जौ जैन की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई हुई थी. इस कड़ी में दवा और भूमाफिया की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details