उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ansal Builder Project: धोखाधड़ी में अंसल बिल्डर्स का प्रोजेक्ट मैनेजर दिल्ली से गिरफ्तार - Ansal Infrastructure project manager arrested

आगरा की पुलिस ने अंसल बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर को धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 4:52 PM IST

आगरा:जगदीशपुरा पुलिस ने गुरुवार कोअंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजेर योगेश गावा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 2021 में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंसल बिल्डर्स सहित अन्य 5 पर धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया था.

अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश गावा को जगदीशपुरा पुलिस ने दिल्ली के हरिनगर से गिरफ्तार किया है. 2 साल पूर्व एत्मादपुर निवासी पप्पी देवी ने अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सहित ब्रोकर और प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारों में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें अंसल बिल्डर्स के मालिक प्रणव अंसल, योगेश गावा, विनय यादव, संदीप जैन, वल्लभ जैन और देव प्रियदास को नामजद किया था. तहरीर के अनुसार 2021 में पप्पी देवी को दलालों ने अंसल बिल्डर्स के प्रोजेक्ट सुशांत ताज सिटी में भूखण्ड दिखाया था.

यह प्रोजेक्ट बिचपुरी ने प्रस्तावित था. बिल्डर ने मौजा सदरवन(जगदीशपुरा) में 289 वर्गज का भूखण्ड दिखाया. उस भूखण्ड को एडीए से स्वीकृत बताया गया था. भूखण्ड का 21.67 लाख में सौदा हुआ. भुगतान चेक के माध्यम से किया गया. लेकिन भुगतान के बाद भी बिल्डर ने भूखण्ड का बैनामा नहीं किया. जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त भूखंड का मालिकाना हक बिल्डर के पास नहीं है. इस धोखाधड़ी की जानकारी पर ग्राहक पप्पी देवी ने अंसल बिल्डर के मालिक सहित दलालों प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था.

दो आरोपियों को जेल भेज चुकी पुलिस:थाना जगदीश पुरा प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस देव प्रियदास और संदीप जैन को 2021 में जेल भेज चुकी है. अप पुलिस ने अंसल इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश गावा को बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जल्द ही मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजेगी.

यह भी पढ़ें:Basti news : फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाली योग प्रशिक्षिका को डीएम ने किया बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details